गुरुकुल पत्रिका (ISSN- 0976-8017 & UGC Care listed), गुरुकुल काङ्गड़ी (समविश्वविद्यालय), हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के द्वारा प्रकाशित की जाने वाली वेद, संस्कृत, दर्शन, धर्म, संस्कृति, आयुर्वेद, सिद्धान्त-ज्योतिष, प्राचीन भारतीय इतिहास आदि प्राच्यविद्याओं से सम्बन्धित ज्ञान-विज्ञान को अनावृत्त करने वाली त्रैमासिकी मूल्याँकित शोध-पत्रिका है। इसमें संस्कृत, हिन्दी तथा अंग्रेजी तीनों भाषाओं में शोधपत्र प्रकाशित किए जाते हैं।